अल्मोड़ा- गिरफ्तार हुआ महिला को भगाकर ले जाने वाला हेयर ड्रेसर…… आरोपित ने कराया महिला का धर्मांतरण

अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत क्षेत्र में ईद के दिन से एक महिला गायब थी। बता दें कि द्वाराहाट की ग्रामीण महिला को बरगला कर ले जाने वाले समुदाय विशेष के हेयर ड्रेसर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित ने महिला की गरीबी का लाभ उठाकर उसे प्रलोभन देकर उसका धर्मांतरण करा दिया और इस बात की जानकारी तब मिली जब महिला को बुर्का पहनकर आरोपित के साथ पकड़ा गया। जब महिला को बरामद किया गया तो वह बुर्के में थी। पुलिस ने धर्मांतरण समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। बता दें कि धर्मांतरण एक्ट लागू होने के बाद उत्तराखंड में यह सातवां और कुमाऊं में दूसरा मामला है। इस मामले में पहले कांग्रेस और फिर हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली पहुंचकर घटना को शर्मनाक करार दिया। महिला ईद वाले दिन से गायब थी वह इलाज के सिलसिले में नगर स्थित निजी चिकित्सक से दवा लेने पहुंची और कचहरी लाइन स्थित सीढ़ी बाजार में सैलून चलाने वाला मोहम्मद चांद पुत्र मोहम्मद शरीफ उसे बहला-फुसलाकर ले गया तथा घर भी नहीं जाने दिया और उसका धर्मांतरण करवा दिया। महिला की उम्र 40 वर्ष है और वह 3 बच्चों की मां है।