अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना परिसर के आक्रोशित छात्रों ने किया कुलपति का घेराव…… परिसर में फिर दिखी राजनीति

उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा में स्थित सोबन सिंह जीना परिसर में फिर से परिसर खुलने के बाद छात्रों का आक्रोश भड़क गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट का आक्रोशित छात्रों ने घेराव किया। आक्रोशित छात्रों ने छात्र संघ चुनाव की तिथि जल्द घोषित करने की मांग की है और छावनी में तब्दील परिसर तथा प्रशासनिक भवन में पुलिस तथा छात्रों के बीच कई बार नोक झोंक भी हुई। कुलपति कार्यालय में पहुंचकर छात्रों ने काफी हंगामा किया और चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव की तिथि जारी नहीं हुई तो उनका आंदोलन इसी प्रकार जारी रहेगा। एसएसजे विश्वविद्यालय के अधीन परिसर और महाविद्यालय 10 दिन के अवकाश के बाद खुले और महाविद्यालय खुलते ही छात्रों का आक्रोश भड़क उठा। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कुलपति से छात्र संघ चुनाव को लेकर समर्थन करने की मांग करते हुए दिखे।