
अल्मोड़ा जिले में आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को पाखुड़ा निवासी हेम कनवाल की गाड़ी में किसी व्यक्ति के ₹100 के नोटों की गड्डी छूट गई जिन्होंने उनकी गाड़ी में अल्मोड़ा से कोसी तक सफर किया और उसके बाद उन्हें रानीखेत की बस पकड़नी थी मगर उनके नोटों की गड्डी गाड़ी में ही छूट गई जो कि हेम कनवाल लौटाना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने संपर्क हेतु अपना मोबाइल नंबर 9769987717 दिया है।

