अल्मोड़ा:- उत्तराखंड के समृद्ध योगदान को प्रदर्शित करेगा अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल

अल्मोड़ा। जिले में 30 जून से शुरू होने वाले अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल में उत्तराखंड के समृद्धि योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा। बता दें कि अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल का उद्देश्य वैश्विक साहित्य और संगीत परिदृश्य में उत्तराखंड का जो योगदान रहा है उसे प्रदर्शित करना है। शास्त्रीय संगीत के साथ इस उत्सव का शुभारंभ 30 जून से किया जाएगा। ग्रीनहिल्स संस्था की सचिव डॉ. वसुधा पंत द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान आज सोमवार को यह बात कही गई। उनका कहना था कि उत्सव के पहले दिन उदय भवलकर का ध्रुपद गायन और दूसरे दिन पद्मश्री बसंती बिष्ट के साथ जागर और तीसरे दिन रवि जोशी के हिंदुस्तानी सगुण निर्गुण पद गायन की प्रस्तुति के साथ ही आकर्षक रचनात्मक गतिविधियां और बच्चों के लिए साहित्य कहानी तथा कार्यशालाए भी पेश की जाएंगी। बता दें कि इस उत्सव के तहत उत्तराखंड के समृद्ध योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा और यह हमारे लिए काफी गर्व की बात है।