Almora- आखिर क्या हुआ ऐसा जो अधेड़ ने गटक डाला हद से ज्यादा जहर….. जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा। आज यानी कि 8 दिसंबर 2021 को बुधवार की सुबह अल्मोड़ा के ताकुला पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले डोटियाल गांव में एक अधेड़ व्यक्ति ने सुबह तकरीबन 11:00 बजे हद से ज्यादा जहर घटक दिया जिसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


दरअसल बताया जा रहा है कि अधेड़ ताकुला पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले डोटियाल गांव का निवासी था जिसकी उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है अधेड़ ने सुबह तकरीबन 11:00 बजे अज्ञात कारणों से मात्रा से अधिक जहर पी लिया जिसके कारण वह अपने कमरे में ही बेहोश हो गया। जब घर वालों ने देखा तो सबने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया मगर उपचार के दौरान ही अधेड़ की मृत्यु हो गई। अभी तक पुलिस और घर वाले इस बात का पता नहीं लगा पाए हैं कि आखिर अधेड़ ने जहर क्यों पिया। अधेड़ की मृत्यु के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि अधेड़ के तीन बच्चे हैं जिसमें से 2 पुत्र व एक पुत्री हैं तथा उसके मरने से तीनों ही काफी दुखी हैं।