अल्मोड़ा| जिले के 47 केंद्रों में 8 जनवरी को सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) भर्ती परीक्षा होगी|
जिसमें 10,203 युवा पंजीकृत है| इसकी तैयारी में प्रशासन जुट गया है|
एसडीएम सीएस मर्तोंलिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में जिला मुख्यालय, रानीखेत, सोमेश्वर, द्वाराहाट सहित कई स्थानों पर भर्ती के लिए 47 केंद्र बनाए गए हैं| यह परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सौंपी गई है| जिनकी तैयारी हो चुकी है| सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा केंद्रों में बिजली, पानी आदि अन्य जरूरी व्यवस्थाएं समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं| साथ ही परीक्षा के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सीईओ कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाने के लिए कहा गया|
इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन, एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान, सीईओ सत्य नारायण सिंह, आयोग के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद रहे|