
अल्मोड़ा। जिले में पुलिस द्वारा लगातार यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और पुलिस लगातार चेकिंग अभियान भी चला रही है। पुलिस का यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ अभियान जारी है। टीम द्वारा लोधिया, करबला और चौसली में वाहनों की जांच की गई जिसमें दो बसों में पांच- पांच अतिरिक्त सवारी और दो बोलेरो में भी ओवरलोडिंग पाई गई उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए दल निरस्त कर दिए गए और 25 लोगों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही भी की गई।


