![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
अल्मोड़ा। जिले के जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर व्यवस्थाएं दुगनी गति से की जा रही है। बता दे कि सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण तरीके से चाक चौबंद कर दी गई है। शौकियाथल हेलीपैड से जागेश्वर धाम तक 15 किलोमीटर की दूरी पर कुल 972 पुलिस अधिकारी और जवान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे और इसकी जिम्मेदारी सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सौंप दी गई है। पुलिस ने 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर धाम के दौरे को लेकर व्यवस्था कर दी है। शौकियाथल से लेकर जागेश्वर धाम तक चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा और इस सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी एडीआईजी रैंक के पुलिस अधिकारी के पास रहेगी। इसके अलावा चार एएसपी, पांच एसएसपी, 12 पुलिस क्षेत्राधिकार पूरी सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। अल्मोड़ा के अलावा हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और बागेश्वर जिलों से भी पुलिस बल पहुंच गया है तथा आईजी द्वारा पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने हेतु निर्देश भी दे दिए गए हैं। सभी अधिकारियों को उन्होंने जिम्मेदारी सौंप दी है। बता दे कि इस दौरान डीएम विनीत तोमर, डीआईजी इंटेलिजेंस राजीव स्वरूप, एसएसपी रामचंद्र राजगुरु आदि अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा के दौरान 14 निरीक्षक, 25 उप निरीक्षक, 93 अपर निरीक्षक, 7 महिला एसआई, 458 हेड कांस्टेबल ,47 महिला कांस्टेबल, 2 पीएसी तैनात रहेंगे और 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम समाप्ति की ओर होगा तथा जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर के अनुसार जागेश्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सुबह 7:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक भनोली तहसील को नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है और उन्होंने बताया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)