अल्मोड़ा:- राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया में संपन्न हुआ तीन दिवसीय……. स्काउट/ गाइड शिविर

अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन हो चुका है। शिविर में सभी स्काउट और गाइडों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और सभी स्काउट तथा गाइडो को आर. एस. खड़ायत जो कि इस दौरान प्रशिक्षक की भूमिका में थे उन्होंने चंद्रयान-3 के बारे में जानकारी दी।

शिविर के दौरान शिविरार्थियों को स्काउट नियम, प्रतिज्ञा सिद्धांत, स्काउटिंग का इतिहास विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई। इस शिविर में लोधिया से 16 स्काउट और 17 गाइडे शामिल रही। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के स्काउट और गाइडों ने भी इसमें प्रतिभाग किया। बता दे कि शिविर का समापन हो चुका है। प्रशिक्षक की भूमिका में दिगंबर फ्लोरिया और आर. एस. खड़ायत ,आर.सी. फूलोरिया, उषा पाल व सुनीता मेर रही। शिविर के समापन पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी किया और इस दौरान जंक फूड, नशा मुक्ति, स्वच्छता, अनुशासन आदि के बारे में भी शिविरार्थियों को जानकारी दी गई।