Almora-भारी बारिश से बंद है 22 मोटर मार्ग….. प्रभावित हो रही है एक लाख की आबादी….. पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश के चलते मुख्यालय को जोड़ने वाले 22 मोटर मार्ग बंद है और मोटर मार्ग बंद होने के कारण करीब एक लाख की आबादी प्रभावित हो रही है। फिलहाल मार्ग खोलने का कार्य जारी है। यही नहीं बल्कि बारिश के कारण जिले में और भी बहुत नुकसान हुआ है। हवालबाग ब्लॉक के चौराकलेत स्कूल की दीवार व कक्ष क्षतिग्रस्त हो गया। जिले में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है और जिले के 11 ब्लॉकों के कई ग्रामीणों से संपर्क भी कट गया है। अल्मोड़ा की 12, रानीखेत की 4, द्वाराहाट व सल्ट की 2-2 सड़कें बंद हो गई हैं। सड़क बंद होने से दोनों ओर से आवागमन भी ठप पड़ गया है और लोगों को मजबूरन गाड़ियां बदल- बदलकर यात्रा करनी पड़ रही है. बारिश से जिले का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा। मोटर मार्ग बंद होने के कारण अधिकतर लोगों को अपने कार्य संपन्न करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इन दिनों काफी समस्याएं हो रही है क्योंकि 11 ब्लॉक ऐसे हैं जिनके गांवों से संपर्क कट गया है।