कांग्रेस के सभी सांसद देंगे इस्तीफा…….. जानिए पार्टी की बैठक में लिए गए निर्णय

बीते शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई हैं और लोकसभा सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के बाद बीते शुक्रवार की शाम कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में बैठक की और रणनीति बनाई गई कि मौजूदा सियासी हालात के लिए वह आने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को करारा जवाब देंगे। इस बैठक के दौरान सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे तथा जानकारी के मुताबिक एक सांसद ने पार्टी में सभी सांसदों को सामूहिक इस्तीफा देने का सुझाव दिया और कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की योग्यता पर आगे की कार्यवाही का निर्णय लेने के लिए समिति बनाने का फैसला लिया। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पार्टी मुख्यालय में की गई। हालांकि सामूहिक इस्तीफा देने के फैसले में अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन यह सुझाव बैठक में एक सांसद द्वारा दिया गया जिसमें कहा गया कि सभी सदस्य एक साथ सामूहिक इस्तीफा दें। मगर इसमें कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। कांग्रेस ने शुक्रवार को राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर काफी आक्रोश जताया और केंद्र की आलोचना भी की और इसे लोकतंत्र का गला घोटना बताया।