यूपी। 18 साल पहले मुजफ्फरनगर में एक परिवार को जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया था। जिसने अब पूरे हवन पूजा के साथ अपने हिंदू धर्म में बिना किसी दबाव के वापसी कर ली है।
इस 15 सदस्यीय परिवार का कहना है, कि 18 साल पहले इस्लाम कबूल करने के लिए उन्हें दबाव में डाला गया था मगर आज जब स्थितियां सही हो चुकी है तो उन्होंने वापस हिंदू धर्म में प्रवेश कर लिया है। यह परिवार बागपत के बिनौली क्षेत्र में रहता है वह मजदूरी करके अपना पेट पालता है। बताया जा रहा है कि यह परिवार बंजारा समुदाय से है।
धर्म में वापसी के बाद परिवार के सभी सदस्यों का नाम भी बदला गया दानिश का नाम दिनेश, रहिसू का नाम यशपाल, जरीना का मिथलेश, शमी का बादल, आसमा का कविता, आशिया का वंदना, आनिया का प्रतिमा, शकील का अमित, अशरफ का विनोद, निशा का निशा देवी, गुलबहार का संगीता, सनी का दीपक नाम रखा गया।