इस माह से फिर शुरू होगी आदि कैलाश यात्रा, जाने क्यों लगी थी रोक?

एक बार फिर आदि कैलाश यात्रा शुरू होने वाली है| दो महीने से बंद आदि कैलाश यात्रा को अक्टूबर से फिर शुरू करने की तैयारी की जा रही है| कुमाऊं मंडल विकास निगम इसकी तैयारी में जूट गया है|


दरअसल, मानसून काल में तवाघाट, लिपुलेख सड़क के बंद होने के बाद केएमवीएन आवेदन कर चुके यात्रियों को यात्रा नहीं कर पाया था| इस समय सिर्फ प्राइवेट टूर ऑपरेटर के दल यात्रा के लिए आ रहे हैं| कुमाऊं मंडल विकास निगम 4 मई से आदि कैलाश यात्रा शुरू करता है| मानसून काल में यात्रा मार्ग के बार-बार बंद होने के कारण जुलाई और अगस्त में यात्रा को बंद कर दिया गया था| अब जगह-जगह खराब हुई चीन सीमा और आदि कैलाश यात्रा मार्ग को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है|


केएमवीएन के महाप्रबंधक एपी वाजपेई के मुताबिक, सितंबर अंतिम सप्ताह तक सड़क के ठीक होने की उम्मीद जताई जा रही है| ऐसे में यात्रा अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी|
बता दें इस साल 4 मई से शुरू हुई यात्रा के दौरान केएमवीएन ने 223 पर्यटकों को आदि कैलाश, ओम पर्वत, पार्वती सरोवर और कालापानी के दर्शन कराए| वहीं प्राइवेट टूर ऑपरेटर ने भी करीब 2,000 से ज्यादा लोगों को यात्रा कराई|