महाकुंभ में दिखेगी उत्तराखंड की समृद्धि संस्कृति की झलक…..लगेगा अलग पंडाल

उत्तराखंड राज्य की समृद्ध संस्कृति की झलक प्रयागराज महाकुंभ में देखने को मिलेगी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ मेले में उत्तराखंड के पंडाल के लिए अलग से भूमि आवंटन का अनुरोध किया था और उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आग्रह पर भूमि आवंटित कर दी है तथा उत्तराखंड का अपना पवेलियन महाकुंभ के दौरान होगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने उत्तराखंड राज्य को सेक्टर 7 कैलाशपुरी मार्ग पूर्वी पटरी प्रयागराज में 40000 वर्गफीट भूमि निशुल्क आवंटित कर दी हैं। इस भूमि पर उत्तराखंड राज्य का पंडाल सजेगा जहां मेले में आने वाले लोगों को उत्तराखंड की समृद्धि संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। भूमि आवंटन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया है। महाकुंभ मेले में उत्तराखंड के पंडाल के लिए अनुरोध करने के बाद यह भूमि आवंटित कर दी गई है। प्रदेश सरकार के इस पंडाल में मेलार्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया जाएगा पंडाल के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक भी पूरे देश दुनिया से आए लोग देख पाएंगे। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए हाल ही में अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी और उन्होंने निर्देश दिए हैं कि उत्तराखंड से प्रयागराज महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले साधु संतों तथा अन्य सभी आम लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।

Leave a Reply