बीते दिनों बारिश के कारण राज्य के सभी जिलों ने काफी नुकसान झेला है अल्मोड़ा में भी बारिश के बाद काफी नुकसान हुआ बहुत से लोगों को अपनी जान भी इस दौरान गवानी पड़ी है तथा जिले को करोड़ों का नुकसान भी हुआ है इसी दौरान अल्मोड़ा जिले को 20 करोड़ की राहत राशि मिली है इसकी जानकारी जिलाअधिकारी वंदना सिंह ने दी है।
जानकारी मिली है कि 20 करोड़ की राहत राशि को सभी तहसीलों में बांट दिया गया है जिसमें से 30 लाख रुपए अल्मोड़ा तहसील, 10 लाख रुपए रानीखेत ,10 लाख रुपए सल्ट ,10 लाख रुपए चौखुटिया, 10 लाख रुपए स्याल्दे तथा 10 लाख रुपए लमगड़ा 20 लाख रुपए भिकियासेन, भनौली को 20 लाख तथा द्वाराहाट को 5 लाख तथा मछोड़ को 5 लाख की राशि बांट दी गई है। इस राहत राशि का प्रयोग तहसीलदार तहसीलों में हुई क्षति पूर्ति हेतु करेंगे जिसमें से जल की व्यवस्था तथा आपदा से टूटे कच्चे मार्गों की व्यवस्था आदि को सम्मिलित किया गया है।