सफलता -: वर्ल्ड रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंचे अल्मोड़ा के युवा शटलर लक्ष्य सेन

अल्मोड़ा| खेल जगत में उभरते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन नवीनतम बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में एक पायदान ऊपर 11वें स्थान पर पहुंच चुके हैं| किदांबी श्रीकांत एक स्थान नीचे 12 वीं पायदान पर खिसक गए हैं| बी साई प्रणीत एक स्थान के नुकसान से 19वें नंबर पर है| डेनमार्क के ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन पहले नंबर पर है|
युवा शटलर लक्ष्य सेन 6 महीने से बेहतरीन फॉर्म में है वह पिछले हफ्ते जर्मनी ओपन में उपविजेता रहे जबकि उससे पहले इंडियन ओपन खिताब जीता और पिछले दिसंबर में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीता|
फार्म में चल रहे लक्ष्य सेन, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता किदांबी श्रीकांत पर सभी की नजरें टिकी है| बुधवार से शुरू हो रही ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ये खिलाड़ी 21 साल का किताबी सूखा खत्म करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे|