कोरोना संक्रमण के बाद मुनस्यारी में पर्यटक व्यवसाय को काफी नुकसान झेलना पड़ा। जैसे ही स्थितियां संभलने लगी पर्यटन व्यवसाय धीरे धीरे से बढ़ने लगा तथा अपनी पटरी पर आ गया मगर बीते दिनों हुई बरसात से ना सिर्फ़ प्रकृति को बल्कि कई लोगों के व्यवसाय को भी काफी नुकसान पहुंचा है
बारिश के बाद रसोई घर का बजट बढ़ा रही है सब्जियां
मुनस्यारी में पर्यटक व्यवसाय ने इन दिनों काफी नुकसान उठाया है रोज लाखों की बुकिंग कैंसिल हो रही है लोग डर के मारे मुनस्यारी नहीं जा रहे हैं तथा जानकारी के मुताबिक पता चला है कि 283 पर्यटक मुनस्यारी से जा चुके हैं तथा जिन पर्यटको ने लाखों की बुकिंग करवाई थी वह भी कैंसिल कर दी गई है मुनस्यारी के पर्यटक व्यवसाय को हर रोज तीन लाख से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ रहा है जो वहां के होटल मालिकों वह वहां पर काम कर रहे सर्वेंट के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो रहा है।