पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को भेजा पत्र, दिए यह सुझाव

वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव से पूरी दुनिया वाकिफ है। ऐसे में कई भारतीय नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए हैं तथा उत्तराखंड से भी सैकड़ों नागरिक यूक्रेन में अभी संघर्षरत हैं तथा उन्हें वहां से सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर यह सुझाव दिया कि वहां से फंसे उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के नागरिकों को साझा रूप से स्वदेश लाने की योजना बनाई जाए।तथा वहीं केंद्र सरकार भरपूर कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी हो इसके लिए केंद्र सरकार ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भी संपर्क किए हैं। तथा साथ में पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि यूक्रेन में तनाव की स्थिति में फंसे हुए भारतीय लोगों को इन विषम परिस्थितियों में वहां पर सुरक्षित स्थानों में रखा जाए।