Almora- जब तक जनवरी माह के वेतन का भुगतान नहीं होगा आंदोलनरत रहेंगे कर्मचारी-रोडवेज कर्मचारी

अल्मोड़ा। नगर में रोडवेज कर्मचारी बीते जनवरी माह के वेतन का भुगतान ना होने से आक्रोशित हैं। कर्मचारियों ने आज शुक्रवार के दिन भी 2 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार किया। तथा निगम प्रबंधन के खिलाफ डिपो कार्यालय में उन्होंने खूब नारेबाजी और प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया।कर्मचारियों का कहना है कि फरवरी माह बीतने को है और जनवरी माह के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है तथा दिसंबर माह के वेतन का भुगतान भी कुछ दिन पहले ही हो पाया है।
ऐसे में समय पर वेतन ना मिलने से कर्मचारियों को समस्याएं उठानी पड़ रही हैं। और कर्मचारियों ने इस संबंध में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द ही वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो कर्मचारी ऐसे ही आंदोलनरत रहेंगे।