बीते शुक्रवार 18 फरवरी 2022 को कोलकाता के इडेन गार्डेंस में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 8 रनों से हराया।मैच में सबसे पहले टॉस वेस्टइंडीज ने जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया भारत ने 20 ओवरों में 5 विकेट गवाएं और वेस्टइंडीज को 187 रनों का लक्ष्य दिया। मगर शानदार प्रदर्शन के बाद भी वेस्टइंडीज 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन में सिमट कर रह गई और इस सीरीज का दूसरा मुकाबला भी भारत द्वारा जीत लिया गया है।
तथा इसी के साथ भारत ने T20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इसी सीरीज का अंतिम मुकाबला इसी ग्राउंड पर आगामी रविवार यानी कि 20 फरवरी 2022 को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की तरफ से पूरन और पावेल ने अर्धशतक लगाया मगर फिर भी टीम को जीत नहीं दिला पाए। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 19 रन बनाए तथा फिर उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा। तथा सूर्यकुमार यादव को केवल 8 रनों के साथ पवेलियन वापस जाना पड़ा। विराट कोहली द्वारा 52 रन और ऋषभ पंत द्वारा 52 रनों की पारी इस मैच में खेली गई। और इसी पारी के दम पर कहीं ना कहीं भारत को जीत मिली।