जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए नेपाल को भारत ने दिया यह जवाब

नेपाल ने भारत पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा है, कि भारत काली नदी के किनारे तटबंध बनाने के लिए उसकी जमीन हड़प रहा है। दरअसल 2013 में आई आपदा से धारचूला में काली नदी के किनारे काफी तबाही मची थी तथा और आपदा के बाद अब काली नदी ने अपना रुख भारत की ओर कर लिया है जिससे भारत की जमीन को नुकसान पहुंच रहा है जमीन का कटाव हो रहा है। तथा उसी कटाव को रोकने के लिए भारत तटबंध बना रहा है। मगर इस पर नेपाल के अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों से इस बात को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा है कि भारत उनकी जमीन हड़प रहा है। मगर भारतीय प्रशासन ने भी नेपाल के इन आरोपों को खारिज कर दिया है। तथा पिथौरागढ़ के डीएम डॉ आशीष चौहान ने इस बात का जवाब देते हुए कहा है कि भारत के क्षेत्र में काली नदी के बहाव से जो भूमि का कटाव हो रहा है उसी खतरे को रोकने के लिए तटबंध बनाए जा रहे हैं।