
जी-20 जैसे प्रतिष्ठित समूह की अध्यक्षता करने का मौका इस साल भारत को मिला है। तथा इसके लिए केंद्र सरकार से भारत की अध्यक्षता के दौरान जरूरी व्यवस्था की देखने के लिए सचिवालय बनाने की मंजूरी दे दी गई है। केंद्र सरकार कि इस मंजूरी के बाद बीते मंगलवार को सचिवालय और इसका रिपोर्टिंग ढांचा बनाने को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में इसे हरी झंडी दिखा दी गई हैं। बता दें कि भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 जैसे प्रतिष्ठित समूह की अध्यक्षता करेगा और उसके बाद इस समूह की मेजबानी करेगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई है। तथा भारत की अध्यक्षता के दौरान जी-20 सचिवालय संपूर्ण नीति निर्णयो एवं व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए जवाबदेह होगा। भारत को जी-20 देशों की अध्यक्षता करने का मौका आगामी 1 दिसंबर 2022 से मिलेगा।

