रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड…….रचा नया इतिहास

नई दिल्ली| रोहित शर्मा ने full-time वनडे कप्तान के तौर पर अपनी पहली ही वनडे सीरीज में इतिहास रच दिया| वह भारत के ऐसे पहले कप्तान बन गए है जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने किसी वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्विप किया है| रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मैच भारत ने जीते और इस सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया|


रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया| उन्होंने कमाल की कप्तानी की उन्होंने वह कमाल किया जो इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने नहीं किया था| तीन मैचों की इस वनडे सीरीज को इस वजह से बेहद याद रखा जाएगा इसमें भारत में पहली बार वेस्टइंडीज का क्लीन स्विप किया| इसके सभी मुकाबले अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया| तीनों मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और मेहमान टीम को हार मिली है| पहले मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की और दूसरे मैच में 44 रन जबकि तीसरे मैच में 96 रनों से जीत दर्ज की और इतिहास रचा| लगातार पहले 13 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा ने 11 मैचों में जीत दर्ज की और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया| विराट कोहली ने इससे पहले 13 वनडे मैचों की कप्तानी करते हुए 10 मैंचो में जीत दर्ज की थी लेकिन अब विराट कोहली को पीछे छोड़कर रोहित शर्मा ने नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है|