वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांति फैलाने वालों को वोट नहीं सजा मिलनी चाहिए- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड में बाकी चुनावी राज्यों की तरह ही चुनाव काफी करीब आ गए हैं ऐसे में राजनीतिक दल आरोप-प्रत्यारोप की बौछार कर रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कहा है कि कुछ लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए वैक्सीनेशन पर काफी भ्रांतियां फैलाई तथा वैक्सीनेशन का दुष्प्रचार किया। ऐसे लोगों के कारण ही देश में कई लोगों की जान गई। उन्होंने कहा है कि वैक्सीनेशन का दुष्प्रचार कर के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को वोट नहीं बल्कि सजा मिलनी चाहिए। क्योंकि यह लोग अपराधी हैं। साथ में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि महामारी के समय में वैक्सीन का निर्माण करके केंद्र सरकार द्वारा कई लोगों को जिंदगी दी गई है। तथा अटल आयुष्मान योजना के द्वारा देश में प्रतिवर्ष 500000 का मुफ्त इलाज मिलता है। तथा उत्तराखंड में विकास की गति में भी केंद्र सरकार के कारण ही तीव्रता देखने को मिली है। तथा राज्य में चार धाम से लेकर पुलों का निर्माण सरकार द्वारा किया गया है।