हरिद्वार में प्रेस वार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल ने किया एक और चुनावी वादा

आगामी विधानसभा चुनाव सर पर है ऐसे में प्रत्येक राजनीतिक दल के सभी नेता चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आज हरिद्वार में प्रेस वार्ता के दौरान एक और वादा किया है। दरअसल अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में पिछले दौरों में कई चुनावी वादे कर चुके हैं और इन्हीं वादों के साथ एक और वादा करते हुए आज अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो यहां पर भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर जमकर प्रहार किया जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में कोई भी और सरकार भ्रष्टाचार खत्म नहीं कर सकती क्योंकि कोई सरकार भ्रष्टाचार खत्म करना ही नहीं चाहती। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करके उत्तराखंड की जनता से आम आदमी पार्टी के लिए वोट की अपील की। तथा अपने पिछले वादों को दोहराते हुए उन्होंने उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली मुफ्त व 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपए देने के समेत कई वादों को फिर से जनता के सामने रखा।