इस कारण के चलते इस बार हरीश रावत समेत कई नेता खुद को नहीं दे पाएंगे वोट….. पढ़ें पूरी खबर

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होने वाला है मगर इस बार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य समेत कई नेता खुद को वोट नहीं दे पाएंगे जिसका सबसे बड़ा कारण यह है, कि यह नेता अपनी विधानसभा छोड़कर दूसरी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। यदि अपनी विधानसभा से चुनाव लड़ते तो खुद को वोट दे सकते थे मगर निर्वाचन विभाग को भेजे गए शपथ पत्र में इन बड़े नेताओं ने अपनी विधानसभा का ब्यौरा पेश किया है। और यदि शपथ पत्र के अनुसार हम देखें तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मगर ये 147 शक्ति विहार माजरा देहरादून के स्थाई निवासी है इसलिए यह लालकुआं में खुद को वोट नहीं दे सकते। और इसी पार्टी के दूसरे बड़े नेता यशपाल आर्य 60 विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के वोटर है मगर वर्तमान में यह बाजपुर की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। और ऐसे ही पार्टी के कई अन्य नेता है जो अपनी विधानसभा से नहीं बल्कि दूसरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं इसके चलते यह खुद को वोट नहीं दे पाएंगे।