
वर्तमान में जहां एक तरफ देश और दुनिया कोरोने जैसी भयंकर महामारी से निपटने की पूरी कोशिश कर रही है वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का उप स्वरूप बीए.2 विश्व के 57 देशों में फैल चुका है। तथा भारत में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के देशों को आगाह किया है, कि पाबंदियां हटाने से पहले एक बार इन स्थितियों में गौर करें क्यूकी ओमिक्रोन के उप स्वरूप ने भारत समेत 57 देशों को अपने चपेट में ले लिया है।
हालांकि यह उप स्वरूप ओमिक्रोन से अधिक हानिकारक है इस बात का कोई प्रमाण नहीं है मगर आरंभिक रिपोर्टों में इसे ओमिक्रोन से तीव्र संक्रामक बताया गया है। तथा इस वायरस के संबंध में डब्ल्यूएचओ की कोविड-19 संबंधी तकनीकी टीम की प्रमुख मारिया वैन करखोव ने जानकारी दी है कि बीए-2 बीए-1से अधिक संक्रामक है और यह पूरी दुनिया को संक्रमित कर रहा है और काफी तेजी से भी फैल रहा है।
तथा साथ में डब्ल्यूएचओ की टीम ने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन ही इन परिस्थितियों में असरदार होगा तथा लोगों को मौत से बचाने में कारगर साबित होगा।
तथा भारत में भी ओमिक्रोन का उप स्वरूप काफी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस बात की आशंका डब्ल्यूएचओ ने पहले ही जताई थी तथा साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि ओमिक्रोन का नया स्वरूप बीए-2 बीए-1 पर भारी पड़ रहा है तथा यह उन लोगों को भी संक्रमित कर रहा है जिन्होंने कोरोना की दोनों डोज ले ली है।
