Uttarakhand- दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल वालों ने तोड़ दी युवती से शादी….. मुकदमा दर्ज

देहरादून। नगर कोतवाली में कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि एक महिला ने उनकी कोतवाली में तहरीर दी है कि बिजनौर निवासी कमरजहां नाम की एक महिला उसके यहां अपने बेटे शादाब के लिए लड़की देखने आई थी जिसके बाद वह उसे पसंद भी आ गई। तथा कुछ दिनों बाद कमरजहां ने युवती और उसके माता-पिता को सगाई के लिए बिजनौर बुलाया और दोनों परिवारों की सहमति से युवती और शादाब की सगाई भी हों गई।

मगर सगाई के बाद शादाब और उसका परिवार दहेज में अलग-अलग डिमांड करने लग गए युवती से शादाब ने अपने लिए बुलेट और उसकी माता कमरजहां तथा पिता महबूब के लिए कार, बहन के लिए सोने की अंगूठी और भाई के लिए भी कुछ वस्तुओं की डिमांड की। युवती के माता पिता ने उनसे कहा कि वे आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं है कि दहेज में इतना सब कुछ दे दे तो उन्होंने युवती के माता-पिता से कहा कि अपनी बेटी के लिए दूसरा रिश्ता ढूंढ ले और इसी के साथ उन्होंने सगाई तोड़ दी। तथा कुछ कहने पर उन्होंने युवती और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी भी दी इसी मामले में पुलिस ने शादाब समेत उसके पूरे परिवार पर दहेज व जान से मारने की धमकी देने के लिए मुकदमा दर्ज किया है।