
बागेश्वर। जिले के चूचेर ग्रामीणों ने बीते कुछ समय पहले उनके गांव में सड़क ना बनने के कारण प्रदर्शन किया था और सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर उनके गांव में सड़क नहीं बनाई गई तो वे सब संयुक्त रूप से चुनाव बहिष्कार करेंगे और विधानसभा चुनाव में भाग नहीं लेंगे मगर अब जब विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ गए हैं तो ग्रामीणों ने अपने निर्णय को वापस लेते हुए कहा है कि वे अपना निर्णय वापस लेते हैं और बढ़ चढ़कर आगामी विधानसभा चुनाव में भाग लेंगे।
