
पिथौरागढ़। जिले में आज दिनांक 2 फरवरी 2022 को स्वीप द्वारा मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया तथा इसी दौरान सदर रामलीला मैदान में वोट को लेकर रंगोली भी बनाई गई। तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इसी क्रम में जिला समन्वयक दीपक कुमार ने बताया कि यदि लोकतंत्र को स्वस्थ और विकसित बनाना है तो हमें मतदान करना होगा और उन्होंने लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। आगामी 14 फरवरी को राज्य में चुनाव है और इसलिए पिथौरागढ़ में लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया। तथा साथ में मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग सोच समझकर करने के प्रति भी जागरूक किया गया।
