
वाराणसी। कोरोना जैसी भयंकर महामारी में एक तरफ देश और दुनिया कैसे बचा जाए इस बारे में मंथन कर रही है वहीं दूसरी तरफ लोगों ने इस बीमारी और इससे संबंधित चीजों को एक धंधा बना कर रख दिया है। दरअसल मामला यह है कि एसटीएफ फील्ड यूनिट वाराणसी द्वारा नकली कोवीशील्ड और नकली कोविड टेस्टिंग किट बनाए जाने को लेकर कार्यवाही की। जिसके बाद उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली और टीम मौके पर पहुंच गई तथा वहां से टीम ने काफी मात्रा में नकली कोविड टेस्टिंग किट और नकली कोवीशील्ड दवाइयां भी बरामद की तथा साथ में इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में राकेश थवानी पुत्र स्व हरि किशन निवासी फ्लैट नंबर 31 धनश्री कॉम्प्लेक्स सिद्धिगिरी बाग वाराणसी, संदीप शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी सीके 1/3 पठानी टोला चौक वाराणसी, लक्ष्य जावा पुत्र रमेश कुमार जावा निवासी मालवीय नगर नई दिल्ली, शमशेर पुत्र गोपाल निवासी नागपुर रसड़ा बलिया, अरुणेश विश्वकर्मा पुत्र मदन विश्वकर्मा निवासी वाराणसी शामिल है। इन्हें गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इनसे पूछताछ की जिसके बाद अब पुलिस इनके बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही कर रही है। पुलिस द्वारा बरामद किए गए नकली कोवीशील्ड, नकली कोविड टेस्टिंग किट और जायकोव डी वैक्सीन की बाजार के अनुसार अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ बताई जा रही है।
