
देहरादून :- गढ़वाल की सबसे हॉट सीटों में से एक डोईवाला सीट भाजपा के लिए सिरदर्द बनी हुई है, यहां से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधायक है, वे पूर्व में ही चुनाव ना लड़ने का ऐलान कर चुके हैं जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से बृज भूषण गैरोला को प्रत्याशी बनाया है जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी में बगावत की नौबत आन पड़ी हैं।
एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन दावेदार निर्दलीय मैदान में कूद पड़े हैं, जिनमें भाजयुमो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ थपलियाल, जितेंद्र नेगी,सुभाष भट्ट का नाम शामिल है।
एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन दावेदार निर्दलीय मैदान में कूद पड़े हैं, जिनमें भाजयुमो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ थपलियाल, जितेंद्र नेगी,सुभाष भट्ट का नाम शामिल है।
