
उत्तराखंड राज्य में पिछले कई दिनों से बारिश और बर्फबारी के चलते अब धूप खिलने के बाद भी कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है बीते 3 दिनों से मौसम साफ है मगर पहाड़ों में पड़ी बर्फ के कारण बर्फीली हवाएं चल रही है। जिससे मौसम काफी ठंडा हो चुका है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण आगामी 2 फरवरी 2022 से प्रदेश में मौसम बदल सकता है तथा बारिश और बर्फबारी हो सकती हैं। फिलहाल राज्य में शीत लहर का प्रकोप है बर्फीली हवाएं चल रही है और अगले महीने भारी बारिश और बर्फ की संभावनाएं जताई जा रही है।
