
उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें नामांकन से पहले सभी राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों का नामांकन करवाना होता है। मगर उत्तराखंड क्रांति दल इस बार उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतार पाया। पार्टी ने 70 में से 51 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पार्टी को योग्य प्रत्याशी नहीं मिल पाए जिस कारण पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का चयन नहीं किया।
बीते गुरुवार तक पार्टी ने 49 प्रत्याशियों की घोषणा की थी और बाकी प्रत्याशियों की घोषणा नामांकन के अंतिम दिन करने को कहा था मगर योग्य प्रत्याशी ना होने के कारण पार्टी सभी सीटों पर प्रत्याशियों को नहीं उतार पाई। तथा पार्टी के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा है कि बाकी बची हुई सीटों पर वे सहयोगी दलों को समर्थन देंगे।
