योग्य उम्मीदवार की अनदेखी नहीं कर सकते इसलिए मिला है हरीश रावत की बेटी को टिकट- देवेंद्र यादव

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन हो चुका है ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने एक परिवार एक टिकट को अपनाया था लेकिन पार्टी ने हरीश रावत और उनकी बेटी अनुपमा दोनों को अपनी पार्टी से टिकट दिया है। और इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का कहना है, कि हरीश रावत की बेटी बेहद ही काबिल उम्मीदवार है और ऐसे में किसी उम्मीदवार की काबिलियत को देखकर भी अनदेखा करना गलत होगा हरीश रावत की बेटी को उनकी योग्यता के आधार पर ही पार्टी ने टिकट दिया है।

तथा कांग्रेस में घर वापसी करने वाले हरक सिंह रावत के संबंध में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का कहना है, कि उन्होंने एक टिकट की इच्छा जताई थी इसलिए टिकट उन्हें ना देकर उनकी पुत्रवधू को दिया गया साथ में उन्होंने यह भी कहा कि युवा पीढ़ी उभरकर आगे बढ़ेगी। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कोई भी वजूद नहीं है आम आदमी पार्टी ने शुरुआत में जिन कार्यकर्ताओं को गुमराह किया था अब वे कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। और बहुत जल्द आगामी 10 मार्च को जनता भाजपा को भी सत्ता से विदा कर देगी।