हरिद्वार- अश्लील वीडियो बनाकर महिला से करता था दुष्कर्म……. परेशान होकर पीड़िता ने करवाया मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। नगर के सिकुड़न थाने में महिला ने तहरीर दी है कि उसका विवाह 19 जुलाई 2019 को बिजनौर निवासी एक युवक से हुआ था। साथ में उसने बताया कि वह रावली महदूद में किराए पर रहती है। महिला ने तहरीर दी है कि उसका पति विवाह के बाद शराब पीकर उसे खूब पीटा करता था जिससे तंग आकर वह सिकुड़न के एक औद्योगिक इकाई में नौकरी करने लगी। तथा नौकरी के दौरान ही उसकी पहचान एक साथ में कार्य कर रहे कर्मचारी से हुई जिसका नाम महिला ने देवेश निवासी हादीपुर अमरोहा बताया।

तथा महिला ने देवेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने महिला की अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। और उसके एटीएम कार्ड से कई बार पैसे भी निकालें। महिला की तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने जानकारी दी है कि इस संबंध में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है तथा उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।