विधानसभा चुनाव :- द्वाराहाट में भाजपा पर मंडरा रहा बगावत का खतरा, बदल सकते हैं समीकरण।

अल्मोड़ा :- उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी 59 दावेदारों की पहली सूची जारी कर दी है जहां कई सीटों पर बगावत की बू आ रही है। वहीं दूसरी ओर 11 सीटों पर दावेदारों को अब भी टिकट वितरण का इंतजार है, राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की भी प्रत्याशियों की घोषणा अब तक नहीं हुई है,
अल्मोड़ा जिले की 6 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 4 विधानसभा सीटों अल्मोड़ा सोमेश्वर द्वाराहाट सल्ट में क्रमशः कैलाश शर्मा ,रेखा आर्य ,अनिल शाही, महेश जीना को अपना उम्मीदवार बनाया है जिसमें से द्वाराहाट में भारतीय जनता पार्टी के लिए समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं।


यहां से पूर्व ब्लाक प्रमुख ममता भट्ट ने अपने पति कैलाश भट्ट को टिकट न दिए जाने से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, संभावना है कि कैलाश भट्ट निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, दरअसल द्वाराहाट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट के लिए तीन मुख्य दावेदार थे जिनमें मौजूदा विधायक महेश नेगी, पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल शाही और प्रदेश पार्षद कैलाश भट्ट का नाम शामिल था भारतीय जनता पार्टी ने अपने सिटिंग विधायक महेश नेगी का टिकट काटकर अनिल शाही को द्वाराहाट से विधायक प्रत्याशी घोषित किया जिसके बाद से कैलाश मत नाराज बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।