विधानसभा चुनाव :- पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे ने छोड़ी भाजपा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

विधानसभा चुनाव में जहां एक और दिग्गज दावेदार अपने साथ-साथ अपने पुत्र पुत्रवधू एवं करीबियों को टिकट दिलाने की जुगत में लगे रहते हैं वहीं दूसरी ओर गोवा से एक अलग तरह का मामला सामने आया है।


दरअसल यहां से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को टिकट देने से इंकार कर दिया जिसके बाद दावेदार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान तक कर दिया है, हम बात कर रहे हैं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पारिकर की जिनका बेटा उनकी पारंपरिक सीट पणजी से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे मगर ऐन वक्त पर भारतीय जनता पार्टी ने पणजी सीट से कांग्रेस पार्टी से आए विधायक को अपना उम्मीदवार बना दिया
घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे ने पणजी से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है आमतौर पर कम ही देखने को मिलता है की किसी मुख्यमंत्री के बेटे को विधायक का टिकट न मिले।