पिछले दिनों कोरोना के मामलों में राहत मिलने से ऐसा लग रहा था जैसे कोरोना की तीसरी लहर गुजर जाएगी। मगर बीते 2 दिनों से कोरोना के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है यदि हम पंजाब, त्रिपुरा और झारखंड के आंकड़ों को छोड़ दे दो बीते बुधवार की रात 11:00 बजे तक देश में कोरोना के कुल 3,04,416 नए मामले दर्ज हुए हैं।
इससे 8 महीने पहले भी देश में 15 मई को तीन लाख से ज्यादा आंकड़े दर्ज किए गए थे। बीती रात 11:00 बजे तक पंजाब, त्रिपुरा और झारखंड राज्य के आंकड़े सामने नहीं आए थे यदि उन्हें छोड़ दिया जाए तो देश में 24 घंटे के अंदर कुल मौतों का आंकड़ा 356 रहा। बीते 24 घंटे जो आंकड़े सामने आए हैं वह काफी डरावने हैं ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है।तथा इन्हीं आंकड़ों के साथ भारत अमेरिका के बाद दूसरा कोरोना प्रभावित देश है।