तो क्या अब कोविशील्ड और कोवैक्सीन को उतारा जाएगा खुले बाजार में………. पढ़िए पूरी खबर

वर्तमान में कोरोना महामारी के दौरान लोगों को सबसे ज्यादा उम्मीद वैक्सीनेशन से है। ऐसे में कुछ समय पहले सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया तथा भारत बायोटेक ने अपनी कंपनियों के कोरोना रोधी टीके को बाजार में उपलब्ध कराने की सिफारिश की थी जिसके बाद SEC ने सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया तथा भारत बायोटेक से कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन के संबंध में अधिकांश डाटा की मांग की थी। जिसके बाद दोनों कंपनियों ने वैक्सीन से संबंधित डाटा प्रस्तुत किया था। इसी के आधार पर बीते बुधवार को ड्रग्स कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने इन वैक्सीनो को बाजार में उपलब्ध कराने की अनुमति दे दी है और साथ में यह शर्त भी रखी है कि इन वैक्सीनो को केवल वयस्क व्यक्ति ही उपयोग करेंगे।

लेकिन अभी कोविशिल्ड और कोवैक्सीन को बाजार में उतारने की अंतिम मंजूरी के लिए DCGI के पास भेजा जाएगा। तथा जानकारी के मुताबिक पता चला है कि बीते बुधवार को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की कोरोना संबंधी विषय विशेषज्ञ समिति ने सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की वैक्सीन की दूसरी बार समीक्षा की और उसके बाद कुछ शर्तों के साथ इसे बाजार में उतारने की अनुमति दे दी गई है।वैक्सीन को बाजार में उतारने की अनुमति के साथ ही अब इसके इस्तेमाल के लिए किसी भी प्रकार के रिजर्वेशन या किसी शर्त की आवश्यकता नहीं होगी।