बागेश्वर – शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि

बागेश्वर । शहीद दिवस के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सभी लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे, अपर जिलाधिकारी एन. एस. नबियाल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर शहीदों के त्याग, बलिदान एवं देशप्रेम को नमन किया।
शहीद दिवस हमें देश की आज़ादी के लिए किए गए ऐतिहासिक संघर्षे और शहीदों के अतुलनीय त्याग की याद दिलाता है। उन्हीं के बलिदान के कारण आज हमारा देश स्वतंत्र, सशक्त एवं लोकतांत्रिक स्वरूप में निरंतर प्रगति कर रहा है। शहीदों के आदर्शों पर चलना और राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

Leave a Reply