
उत्तराखंड राज्य में महाशिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर केदारनाथ धाम की तिथि घोषित करने के लिए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। हर वर्ष की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तिथि की घोषणा होगी। तिथि का निर्धारण ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के बाद बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों द्वारा किया जाएगा जिसे लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। इसके साथ ही चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी समस्याओं पर भी तेजी से कार्य हो रहा है और प्रभावित स्थलों में सुधार कार्य किए जा रहे हैं।

