
उत्तराखंड राज्य में केदारनाथ हेली सेवा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। चार धाम यात्रा में हेली सेवा को सुरक्षित बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं कि सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले उड़ान पर प्रतिबंध होगा। बीते वर्ष से चार धाम यात्रा के दौरान दो बड़े हेलीकॉप्टर हादसे हुए हैं जिन्हें देखते हुए डीजीसीए द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद उड़ान की अनुमति नहीं होगी। पर्वतीय क्षेत्र में भौगोलिक स्थिति व खराब मौसम में हेलीकॉप्टर का संचालन चुनौतीपूर्ण रहता है ऐसे में चार धाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम जाने वाले हेलीकॉप्टर अंधेरे में उड़ान नही भरेंगे।

