
बागेश्वर । जनपद में प्रशासन को जनता के द्वार तक पहुँचाने के उद्देश्य से गरुड़ ब्लॉक की न्याय पंचायत तिलसारी अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, सलानी में बुधवार को अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय/जनता दरबार शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 350 से अधिक लोगों ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया। इस दौरान कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा 18 प्रकार के प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का भी लाभ प्रदान किया गया।
शिविर में राजस्व विभाग सहित समस्त विकास विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ आमजन को योजनाओं की जानकारी एवं सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। अपर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से परीक्षण करते हुए उनका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रशासन सीधे जनता तक पहुँचे और उनकी समस्याओं का समाधान एक ही मंच पर किया जाए। जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।
शिविर में उप जिलाधिकारी वैभव कांडपाल, नोडल अधिकारी कमलेश्वरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इसी क्रम में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका सभागार में समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मानसिक, नेत्र एवं अस्थि संबंधी दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर ने बताया कि शिविर में कुल 169 पंजीकरण प्राप्त हुए। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकीय परीक्षण के उपरांत 70 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी (UDID) प्रमाण पत्र जारी किए गए।

