
उत्तराखंड राज्य में आज भी मौसम बिगड़ा रहेगा, लगातार बारिश और बर्फबारी को देखते हुए राज्य के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम बदला हुआ है प्रदेश भर में आज बुधवार को भी मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बारिश और बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए कई जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है बर्फबारी एवं हिमस्खलन की आशंका को देखते हुए डीजीआरआई की जारी चेतावनी के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले को ऑरेंज श्रेणी में रखा गया है और इसके साथ ही पिथौरागढ़ को येलो श्रेणी में रखा गया है तथा अल्मोड़ा, टिहरी ,रुद्रप्रयाग ,पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर के विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

