
उत्तराखंड राज्य में आज 27 जनवरी को यूसीसी यानी कि समान नागरिक संहिता कानून लागू हुए पूरा 1 साल हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा है कि उन्होंने जनता से किया हुआ वादा पूरा किया यूसीसी को 1 साल पूरा होने पर उन्होंने कहा कि आज राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है देश की आजादी के बाद संविधान निर्माताओ ने अनुच्छेद 44 में इसका प्रावधान किया था और सबसे पहले इसे उत्तराखंड के लोगों ने लागू किया है जिसका एक साल सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित पहले देवभूमि यूनिफॉर्म सिविल कोड दिवस समारोह में हिस्सा लिया और उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया है और सामाजिक न्याय , समानता की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है।

