
उत्तराखंड राज्य में बड़ा निर्णय लिया गया है राज्य में बद्री केदार समेत बीकेटीसी के अधीन आने वाले मंदिरों में गैर हिंदुओं का प्रवेश बंद होगा। हाल ही में श्री गंगा सभा हरकी पौड़ी समेत कई घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर कहा गया था इसके बाद अब बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने भी मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश को वर्जित करने का निर्णय लिया है और आगामी बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया जाएगा। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के अनुसार बद्रीनाथ केदारनाथ धाम समेत मंदिर समिति के अधीनस्थ सभी मंदिरों में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा इसके लिए मंदिर समिति की आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित किया जाएगा और देवभूमि में परंपराओं का विधिवद अनुपालन सुनिश्चित हो सके उसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

