
अल्मोड़ा। जिले में अचानक से मौसम बदलने के बाद लोग काफी बीमार पड़ रहे हैं जिला अस्पताल की ओपीडी में बीते शनिवार को काफी अधिक मरीजों की भीड़ रही। शनिवार को जिला अस्पताल में 232 और बेस अस्पताल में 200 पार मरीज पहुंचे। कड़ाके की ठंड के बीच लोग बीमार पड़ रहे हैं और 400 के पार ओपीडी में लोग पहुंचे। मौसम में अचानक आए बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। खांसी, जुखाम, बुखार, निमोनिया जैसी बीमारियों से पीड़ित 400 से भी अधिक लोग जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे जिससे कि ओपीडी में काफी भीड़ देखने को मिली लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ा इसके साथ ही शनिवार को जिला अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ के अवकाश पर रहने के चलते मरीजों को और अधिक परेशानी झेलनी पड़ी तथा उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।

