बागेश्वर -16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तहसील परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बागेश्वर । 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने “मैं भारत हूँ” लोगो का अनावरण किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, स्वीप गतिविधियों सहित अन्य संबंधित क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी बीएलओ से घर-घर जाकर अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब अधिक से अधिक लोग मतदान करेंगे तभी योग्य प्रतिनिधि लोकसभा एवं विधानसभा तक पहुँच सकेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि (Pre-SIR) के दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।
स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रियंका, रूपा एवं पल्लवी, स्लोगन प्रतियोगिता में पावनी, मानवेंद्र एवं लीला तथा निबंध प्रतियोगिता में अभिषेक, प्रियंका एवं बालम को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर फुटबॉल कोच नीरज पांडे, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलडा, दिव्यांग आइकॉन मोहिनी कोरंगा, राजीव जोशी, नरेंद्र पालनी, आलोक पांडे, हिमांशु नेगी, गंगा पांडे एवं जगदीश जोशी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी प्रियंका रानी, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, बीएलओ गण, नए वोटर, स्वीप टीम एवं अन्य संबंधित अधिकारी व आमज उपस्थित रहे।

Leave a Reply