बागेश्वर:- स्वच्छता अभियान में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त- जनपद में चला वृहद स्वच्छता अभियान

बागेश्वर । गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद में 21 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक वृहद स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य जनपद को स्वच्छ, स्वस्थ एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना है। अभियान के अंतर्गत जनपद की नदियों, जलस्रोतों, सड़कों के किनारे, प्रमुख पर्यटक स्थलों, सार्वजनिक कार्यालयों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के दौरान कूड़ा निस्तारण, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, जलस्रोतों की सफाई तथा सार्वजनिक स्थलों की नियमित स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने संबंधित सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। स्वच्छता अभियान में वन विभाग, जिला पंचायत, नगर निकाय, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, पर्यटन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त संबंधित विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन-जागरूकता गतिविधियाँ संचालित कर आमजन को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग करें, कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डालें तथा स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएँ।
उत्तरायणी मेला–2026 की समाप्ति के उपरांत मेला क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान सतत रूप से चल रहा है। प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद बागेश्वर द्वारा मेला क्षेत्र में कचरा निस्तारण, सड़क एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई कराई जा रही है।
संबंधित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं अधिकारियों के समन्वय से सफाई कार्य की निरंतर निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply